गाजीपुर, जून 14 -- सैदपुर। स्थानीय पुलिस ने तमंचा और लूटी गई बाइक संग अधेड़ बदमाश को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। उसका संबंधित धारा में चालान कर दिया। एसआई जितेंद्र उपाध्याय जोगीवीर बाबा तिराहे पर चेकिंग कर रहे थे। उसी समय उचौरी की तरफ से बाइक आती देख उसे रोका तो वो भागने लगा। दौड़ाकर पकड़ने व उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से तमंचा व कारतूस बरामद हुआ। उसे थाने लाकर पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम राकेश राम पुत्र स्व. रामबचन राम निवासी तियरा, अकबालपुर, मेहनाजपुर, आजमगढ़ बताया। उसके पास से मिली बिना नंबर की बाइक के बाबत पूछा तो उसने बताया कि वो बाइक उसकी ही है। लेकिन संदेह होने पर एसआई ने नंबर से जांच की तो बाइक जेठमदपुर, देवगांव निवासिनी दीपा प्रजापति के नाम से निकली। उसके नंबर पर फोन कर पूछने पर उसके पिता ने कहा कि बाइक उसने अपनी बेटी को दहेज मे...