नई दिल्ली, जनवरी 14 -- नई दिल्ली, का. सं.। सरोजनी नगर पुलिस ने लूटपाट और मारपीट के आरोपी पांच नाबालिगों को पकड़ा है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटे गए 35,200 रुपये भी बरामद कर लिए हैं। नाबालिगों में से एक की उम्र करीब 12 साल है। डीसीपी अमित गोयल के अनुसार, 10 जनवरी रात सरोजनी नगर पुलिस को लूट की सूचना मिली। 54 वर्षीय अनिल कुमार ने बताया कि एम्स फ्लाईओवर के पास तीन युवकों ने उनके साथ मारपीट कर मोबाइल फोन और 35,200 रुपये लूट लिए। जांच के दौरान पुलिस ने वारदात में शामिल नाबालिगों को धरदबोचा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...