जहानाबाद, अगस्त 27 -- इस्लामपुर से ड्यूटी पूरी कर बाइक से घर लौट रहे थे लाइन मैन सड़क लुटेरों ने दो अलग- अलग जगहों पर घटना को दिया अंजाम काको/घोसी ,निज संवाददाता। जिले में मंगलवार की रात दो अलग-अलग स्थानों पर बाइक सवार लुटेरों ने राहगीरों को निशाना बनाया। लूटपाट के दौरान बदमाशों ने बिजली विभाग के एक कर्मी को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जबकि दूसरी वारदात में कंपनी कर्मियों से नकदी व जेवर लूट लिए गए। सूत्रों के अनुसार पहली घटना बिहारशरीफझ्रजहानाबाद मुख्य सड़क मार्ग पर वैना- धामापुर गांव के बीच घटी। जानकारी के मुताबिक बिजली विभाग में लाइन मैन के रूप में कार्यरत काको निवासी राजू कुमार गुप्ता ड्यूटी पूरी कर इस्लामपुर से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें घेर लिया, लूटपाट का विरोध करने पर चाकू से हमला कर गंभीर र...