सीतामढ़ी, सितम्बर 1 -- सीतामढ़ी। नगर थाने की पुलिस ने शनिवार की देर शाम थाना क्षेत्र के बड़ी बाजार मे छापेमारी कर लूटपाट मामले मे अप्राथमिकी आरोपी अजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार 10 जनवरी 23 को पुरानी एक्सचेंज रोड़ निवासी सह आलू व्यापारी अनुप कुमार को महावीर मंदिर गली मे चाकू मारकर कुछ युवकों ने करीब चार लाख रुपए मोबाइल लूट लिया था। केस के अनुसंधान के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी अजय कुमार उस कांड मे शामिल था। जांच पड़ताल के बाद पुलिस आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर थाने लाया आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...