साहिबगंज, अगस्त 31 -- साहिबगंज । जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के मदनशाही सतपुलवा के पास एक ज्वेलरी दुकानदार से करीब 70 हजार के चांदी व चांदी के गहने लूट लेने की घटना का पुलिस ने महज कुछ ही घंटे में उद्भेदन कर दिया है। इस मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार युवकों के पास से लूटे गए चांदी के सारे गहने बरामद कर लिया गया है। यह जानकारी एसपी अमित कुमार सिंह ने शनिवार को यहां पत्रकारों को दी है। उन्होंने बताया कि बीते 28 अगस्त को हुए इस लूटकांड के उद्भेदन व आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सदर एसडीपीओ किशोर तिर्की के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया था। छापेमारी दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज और गुप्त सूचना पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में सोनू कुमार यादव व रितेश कुमार यादव (दोनों पुरानी साह...