रामगढ़, दिसम्बर 25 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भुरकुंडा ट्रेका स्टैंड स्थित विजय ज्वेलर्स में 20 दिसंबर की शाम हुए लूटकांड के बाद गुरुवार को सूबे के पूर्व कृषि मंत्री योगेंद्र साव पीड़ित आभूषण व्यवसायी विजय वर्मा से मिले। इस दौरान व्यवसायी ने बताया कि हथियार से लैस पांच नकाबपोश लुटेरों ने गन प्वाइंट पर उन्हें धमकाते हुए सोने-चांदी के जेवरात समेत ढाई लाख रुपए नगद लूट लिया। इस पर योगेंद्र साव ने कहा कि राज्य में लुटेरों का हौसला बढ़ा है और भुरकुंडा जैसे संवेदनशील इलाके में ऐसी घटनाओं से लोगों में डर का माहौल बन रहा है। उन्होंने झारखंड के डीजीपी से मुलाकात कर पूरी जानकारी लेने और घटना का अविलंब खुलासा करने का दबाव बनाने की बात कही। पूर्व मंत्री ने यह भी कहा कि राज्य में व्यापारी सुरक्षित नहीं हैं और सरकार तथा पुलिस को उन्हें सुरक्षा सुनिश्चि...