बिहारशरीफ, दिसम्बर 22 -- हरनौत, निज संवाददाता। कल्याण बिगहा थाना क्षेत्र के तिनामा मोड़ के पास रविवार की शाम सिंटू कुमार से 80 हजार रुपये की लूट हुई थी। पुलिस ने 24 घंटे में लूटकांड का खुलासा कर दिया। लूट की साजिश पीड़ित के दोस्त ने ही रची थी। चार बदमाशों को लूटे गये 72 हजार रुपये, मोबाइल, एक देसी कट्टा व बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया है। सदर डीएसपी-टू संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि थानाध्यक्ष राजकुमार चौधरी के नेतृत्व में जांच शुरू की गयी। पीड़ित के दोस्त दीपक लाल की गतिविधि संदिग्ध पायी गयी। उसका व्हाट्सएप कॉल डिटेल खंगालने पर कई सबूत मिले। पूछताछ करने पर उसने तीन साथियों के साथ मिलकर लूटपाट करने की बात स्वीकार कर ली। इसके बाद शिवशंकर कुमार उफ दुर्लभ कश्यप, बिट्टू कुमार व प्रफुल्ल कुमार को गिरफ्तार किया गया। छापेमारी में चोरी ओपी प्रभार...