गढ़वा, अगस्त 21 -- भवनाथपुर। थाना अंतर्गत सिंघीताली गांव के दूधवनियां घाटी में मंगलवार की रात कार सवार अपराधियों द्वारा पिस्तौल की नोंक पर अरविंद साह नामक एक युवक की मोटरसाइकिल, नगदी लूटे जाने की घटना का उद्भभेदन थाना प्रभारी रजनी रंजन, केतार थाना प्रभारी अरुण कुमार रवानी और हैदरनगर थाना प्रभारी अफजल अंसारी के संयुक्त प्रयास से तीन घंटे के अंदर ही कर लिया। मामले में सुंडीपुर पुल के समीप से लूटकांड में संलिप्त कार सवार चार अपराधियों को लूटे गए बाइक के साथ धर दबोचा गया। पुलिस प्रशासन द्वारा घटना के त्वरित उद्वभेदन किए जाने से क्षेत्रवासी पुलिस प्रशासन को बधाई दे रहे हैं। पुलिस की बेहतर कार्यशैली को देखते हुए बुधवार को शिव पहाड़ी गुफा मंदिर समिति के अध्यक्ष सह राष्ट्रीय तेली महासंगठन के युवा प्रखंड अध्यक्ष ब्रजेश गुप्ता और ग्रामीण युवाओं ने थ...