गोरखपुर, अगस्त 27 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। राजघाट पुल के पास पांच अगस्त को रविशंकर को तमंचे के साथ जेल भेजने की धमकी देकर 90 हजार रुपये लूटने के मामले का पुलिस पर्दाफाश नहीं कर सकी है। वहीं, संदेह के घेरे में आए चौकी इंचार्ज शुभम श्रीवास्तव सहित पांच पुलिस वालों को निलंबित किया गया था। अब पुलिस लाइंस में उनके आमद न कराने पर घर पर नोटिस भेजा गया। दरअसल, लूट की घटना के अगले ही दिन बदमाशों ने पीड़ित से तीन लाख रुपये और वसूलने की कोशिश की थी। पीड़ित ने इसकी शिकायत सीधे एसपी सिटी अभिनव त्यागी से की। जांच में पता चला कि क्राइम ब्रांच बनकर कुद लोगों ने लूट की थी। इसमें पुलिस वालों भी संदेह के घेरे में है। उसी दिन चौकी इंचार्ज समेत तीन पुलिस वाले किशोरी को बरामद करने के नाम पर मुंबई जाने की सूचना जीडी में अंकित कर लापता हो गए। जबकि, प्रदेश क...