गंगापार, जून 11 -- नवाबगंज/कौड़िहार। इलाके की सीएचसी कौड़िहार की ओपीडी में प्रचंड गर्मी की वजह से लूज मोशन, जुकाम खांसी और बुखार के मरीज बढ़े हैं। पिछले दो दिनों की ओपीडी में 300 से अधिक मरीज थे। बुधवार को 178 लोगों ने जांच कराई। लूजमोशन और बुखार की चपेट में सर्वाधिक मरीज आए। सीएचसी कौड़िहार अधीक्षक डॉ. अनुराग तिवारी ने बुखार से पीड़ित नौनिहाल की जांच कर दवा उपलब्ध कराते हुए कहा कि तीन चार दिन से गर्मी बढ़ी हुई है। जिसके कारण ओपीडी में भी विभिन्न रोगों से पीड़ित अस्पताल आ रहे हैं। बीमारियों से बचने के लिए खिचड़ी का अधिक सेवन करें। धूप से घर लौटें तो तुरंत पानी न पिएं। कुछ देर रुककर नींबू पानी, लस्सी, दही, घड़े में रखे पानी का इस्तेमाल करें। छोटे छोटे बच्चों को थोड़ी-थोड़ी देर पर पानी जरूर पिलाएं। ठंडी चीजों से बचें।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...