पिथौरागढ़, सितम्बर 12 -- बंगापानी। बारिश से मल्ला लुमती में दो मकानों की छत गिर गई है। बीते दिन बारिश से मल्ला लुमती में कलावती देवी व गीता देवी के मकान की छत गिर गई। जिला पंचायत सदस्य महेंद्र सिंह परिहार और राजस्व विभाग की टीम ने मल्ला लुमती पहुंच कर प्रभावित परिवारों से वार्ता की। प्रभावितों ने बताया कि मकान की दीवारों में दरार आ गयी गयी है, मकान रहने लायक नहीं बचे हैं। वह दूसरे के मकान और रसोईघर में जीवन यापन करने को मजबूर हैं। उन्होंने प्रशासन से खाद्यान्न की व्यवस्था करने की मांग उठाई। इस दौरान हीरा परिहार, टिकेंद्र परिहार मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...