गिरडीह, जुलाई 7 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। फॉरवर्ड ब्लॉक नेता राजेश यादव ने कहा कि हर घर नल जल योजना मजाक बन कर रह गई है। करोड़ों रूपये खर्च के बाद भी लुप्पी पंचायत में डेढ़ साल से ग्रामीणों को पानी नसीब नहीं हुआ है। देशव्यापी आम हड़ताल की सफलता को लेकर लुप्पी पंचायत क्षेत्र भ्रमण के दौरान स्थानीय लोगों की समस्या से अवगत होने के बाद फाब्ला नेता ने उक्त बाते कही है। उन्होनें कहा कि हर घर नल योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, परंतु यह योजना धरातल पर नहीं दिख रही है। सुदूरवर्ती लुप्पी पंचायत में पेयजलापूर्ति के नाम पर करोड़ों खर्च करने के बावजूद डेढ़ साल से पानी नहीं मिल रहा। जनता का वोट लेकर विकास का झूठा सब्जबाग दिखानेवाले नेताओं और पार्टियों को निश्चित ही इसका जवाब देना चाहिए। जनप्रतिनिधि समस्या की सुधी लेने को तैयार नहीं । फाब्ला नेता र...