अलीगढ़, सितम्बर 6 -- जट्टारी, संवाददाता। टप्पल क्षेत्र के गांव पखोदना में बीते गुरुवार को एक बुजुर्ग महिला जो बोलने व सुनने में असमर्थ मिली जिसकी सूचना ग्राम प्रधान पखोदना सरोज देवी द्वारा पुलिस चौकी पखोदना को दी। सूचना पर थाना पुलिस ने बुजुर्ग महिला के बैग को चेक किया गया तो उसमें एक रेलवे का टिकट करीब एक माह पुराना मिला, जिसमें गोंडा लिखा हुआ था, जिसके बाद पुलिस जांच-पड़ताल ने जुट गयी। इसके बाद पुलिस ने गोंडा के गांव गायघाट, थाना छपिया के एक व्यक्ति से बात करते हुए महिला के बारे अवगत कराया तो उन्होंने बताया कि हमारे गांव से एक महिला करीब 1 महीने से गायब है। तत्काल वीडियो कॉल के माध्यम से उनको दिखाया गया तो उन्होंने महिला को पहचान लिया। पहचान के बाद बुजुर्ग महिला के पुत्र संदीप का नंबर पुलिस को दिया, जिसके बाद पुलिस ने परिजनों से तत्काल स...