कानपुर, जनवरी 9 -- केशवपुरम में रिटायर महिला दरोगा के साथ हुई चेन लूट के मामले में रावतपुर पुलिस की चार टीमों ने शुक्रवार को घटनास्थल से लेकर भौती बाईपास तक 100 से अधिक कैमरों को खंगाला। आगे की लोकेशन न मिलने पर पुलिस अब पनकी के गली- कूचों के सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में जुटी है। रावतपुर के केशवपुरम निवासी ज्ञानेश कुमार दुबे मिर्जापुर में डिप्टी जेलर के पद पर तैनात है। यहां घर पर उनकी रिटायर दरोगा पत्नी मंजूलता अपने बच्चों के साथ रहती हैं। गुरुवार दोपहर मंजूलता घर के बाहर थीं। इसी दौरान बाइक सवार दो नकाबपोश युवक उनकी चेन तोड़कर भाग निकले थे। मामले की जांच में जुटी पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से मसवानपुर के बड़ा मंदिर तक पहुंची, जहां से अर्मापुर में दाखिल हुए लुटेरे कालपी रोड होते हुए भाटिया तिराहा से भौंती बाईपास की ओर भागते हुए कैमरे म...