बागपत, अगस्त 25 -- ककड़ीपुर गांव में उस समय सनसनी फैल गई, जब घर में अकेली बैठी पुलिसकर्मी की पत्नी को दो लुटेरी महिलाओं ने अपना निशाना बना लिया। महिलाएं उनसे नगदी व जेवर लूटकर फरार हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। बताया गया कि गीती पत्नी मनीष निवासी ककड़ीपुर घर पर अकेली थी। उनके पति मनीष की तैनाती फिलहाल मुरादाबाद में है। महिला की सास सब्जी लेने बाजार गई हुई थी। तभी दो महिलाएं घर में घुस गईं और बातचीत के बहाने मकान की दूसरी मंजिल तक पहुंच गईं। उन्होंने गीती से सूट और साड़ी मांगनी शुरू कर दी। गीती ने उन्हें समझाया कि सास के आने पर आकर ले लें। लेकिन इसी दौरान दोनों ने महिला का सिर दीवार में दे मारा, जिससे वह बेहोश हो गई। मौके का फायदा उठाकर लुटेरी महिलाएं उसके कानों से बाली निकाल ले गईं और घर में रखे करीब पंद्रह हजार रुपये भ...