गया, दिसम्बर 26 -- जिले के नक्सल प्रभावित लुटुआ थाना क्षेत्र में पुलिस और एसटीएफ की सतर्कता से नक्सलियों की एक बड़ी साजिश नाकाम हो गई है। खुफिया सूचना के आधार पर चलाए गए संयुक्त सर्च ऑपरेशन में बछेड़वा पहाड़ के घने जंगल और झाड़ियों से सुरक्षा बलों हथियारों का जखीरा बरामद किया है। इस कार्रवाई से इलाके में सक्रिय नक्सली नेटवर्क को झटका लगा है। एसटीएफ और जिला पुलिस को सूचना मिली थी कि बछेड़वा पहाड़ क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा हथियार छुपाकर रखे गए हैं, जिनका इस्तेमाल किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए किया जा सकता है। एसएसपी कांतेश मिश्रा के निर्देश पर एक विशेष टीम का गठन किया गया और गुरुवार को सघन तलाशी अभियान चलाया गया। सर्च ऑपरेशन के दौरान पहाड़ की झाड़ियों में छुपाकर रखे गए एक देसी सिक्सर, राइफल, एक अन्य राइफल और 22 कारतूस बरामद किए ग...