बोकारो, जून 2 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। पेटरवार के रघुनाथ पुरम स्थित लीला जानकी पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने फिर से एक बार आई आई टी, जे ई ई एडवांस 2025 में सफलता का परचम लहराया। इस उपलब्धि पर सोमवार को लीला जानकी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में विद्यालय के निदेशक नीरज कुमार सिन्हा व प्रधानाचार्य अमर प्रसाद ने सफल प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। लीला जानकी पब्लिक स्कूल रघुनाथपुरम पेटरवार के छात्र छात्राओं ने आई आई टी, जे ई ई एडवांस 2025 में फिर से एक ब सर्वोत्कृष्ट सफलता प्राप्त करने वाले विद्यालय के छात्र अमनदीप प्रकाश 6400 रैंक और सुहानी सिंह ने ओ बी सी- एन सी एल रैंक 10523 लाकर अपने विद्यालय लीला जानकी पब्लिक स्कूल और अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है। विद्यालय के निदेशक नीरज कुमार सिन्हा ने इनको हार्दिक बधाई देते हुए इनके उज्...