शाहजहांपुर, जनवरी 23 -- सबहेड:: गंगा स्नान कर पूजा-अर्चना कर लोगों ने किया दान-पुण्य, बच्चों ने मेले में खरीदारी का लिया आनंद, झूले पर भी उमड़ी भीड़ फोटो परिचय 14:: ढाई घाट मेले मे शोभा यात्रा निकालते साधु-संत। फोटो15:: बसंत पंचमी पर गंगा स्नान करते श्रद्वालु। मिर्जापुर, संवाददाता। ढाई घाट गंगा तट पर चल रहे ऐतिहासिक रामनगरिया मेले में बसंत पंचमी के पावन पर्व पर शुक्रवार सुबह से ही श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। दूर-दराज के गांवों व कस्बों से श्रद्धालु ट्रैक्टर, ई-रिक्शा, बाइक और कारों से गंगा स्नान के लिए पहुंचे। भोर होते ही घाटों पर हजारों श्रद्धालुओं की मौजूदगी से पूरा मेला क्षेत्र श्रद्धा, भक्ति और आस्था के रंग में रंग गया। चारों ओर "हर-हर गंगे" और "जय मां गंगे" के जयघोष गूंजते रहे। शुक्रवार को बसन्त पंचमी के पर्व पर कल्पवासियों व श्र...