शाहजहांपुर, जनवरी 23 -- जनपद भर में श्रद्धा के साथ मनाई गई बसंत पंचमी, विद्यालयों में मां सरस्वती की विशेष पूजा फोटो 21: एसएस कॉलेज में मां सरस्वती की पूजा करते उप प्राचार्य डॉ. अनुराग अग्रवाल। शाहजहांपुर, संवाददाता। बसंत पंचमी के पावन अवसर पर जनपद के विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में ज्ञान, कला और वाणी की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की पूजा श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। पीले वस्त्र में श्रद्धालु पूजा करने पहुंचे थे। सुबह करीब सवा सात बजे से शुभ मुहूर्त में पूजा की गई। श्रद्धालुओं ने विधिवत पूजा-अर्चना कर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। कई जगहों पर भक्ति संगीत, शंखनाद और जयकारों से पूजा स्थल गूंज उठा। आयोजन के दौरान श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखने को मिला। बसंत पंचमी के इस शुभ अवसर पर पूरे क्षेत्र में आध्यात्मिक ऊर्जा ...