शाहजहांपुर, जनवरी 24 -- सबहेड::घायल युवतियों को एंबुलेंस से निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, हालांकि स्थान का नहीं चल सका पताफोटो 51 से 54::: शाहजहांपुर, संवाददाता। बरेली मोड़ से कांट रोड स्थित एक कैफे में शनिवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब कुछ युवकों के वीडियो बनाने से घबराकर दो युवतियों ने दूसरी मंजिल से नीचे छलांग लगा दी। ऊंचाई अधिक होने और नीचे पत्थर पड़े होने के कारण दोनों युवतियों के पैर टूटने की सूचना है। घायल युवतियों को एंबुलेंस से निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि सूचना पर पहुंची पुलिस को कैफे पूरी तरह खाली मिला। घटना बरेली मोड़ से कांट रोड पर पॉश कॉलोनी के सामने स्थित एक बिल्डिंग की है। बिल्डिंग के भूतल पर बैंक संचालित है, जबकि दूसरी मंजिल पर कैफे चल रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार शनिवार करीब तीन बजे कुछ युवतियों के...