शाहजहांपुर, जनवरी 23 -- मिर्जापुर, संवाददाता। ढाई घाट गंगा तट पर स्नान के लिए शुक्रवार सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। दूर-दराज के क्षेत्रों से श्रद्धालु ट्रैक्टर, ई-रिक्शा, बाइक और अन्य वाहनों से गंगा स्नान के लिए पहुंचने लगे। जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती चली गई। दोपहर के समय स्थिति उस वक्त और बिगड़ गई, जब ढाई घाट पुल से लगभग एक किलोमीटर पहले तक ट्रैक्टर, ई-रिक्शा और बाइकों की लंबी कतार लग गई। वाहनों की अधिकता के कारण मार्ग पर भीषण जाम की स्थिति बन गई, जिसमें श्रद्धालुओं को लेकर जा रहे वाहन करीब एक घंटे तक फंसे रहे। जाम के चलते श्रद्धालुओं के साथ-साथ स्थानीय लोगों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। मौके पर मौजूद पुलिस बल लगातार जाम खुलवाने में जुटा रहा, लेकिन भीड़ अत्यधिक होने के कारण यातायात...