नई दिल्ली, जून 24 -- आज भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स में पहले टेस्ट मैच के पांचवें और आखिरी दिन का खेल हो रहा है। दोनों टीमों के खिलाड़ी मंगलवार को मैदान पर काली पट्टी बांधकर उतरे हैं। अनके क्रिकेट फैंस के मन में सवाल है कि खिलाड़ियों ने अपनी बांह पर क्यों काली पट्टी बांधी है? दरअसल, इसके कारण गमजदा करने वाला है, जो भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने बताया। खिलाड़ियों ने भारत के पूर्व स्पिनर दिलीप दोशी के सम्मान में ऐसा किया, जिनका सोमवार को निधन हो गया। खिलाड़ियों ने अंतिम दिन का खेल शुरू होने से पहले दोशी की याद में मौन भी रखा। बीसीसीआई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ियों की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ''दोनों टीमें आज पूर्व भारतीय क्रिकेटर दिलीप दोशी की याद में काली पट्टी बांधकर खेल रही हैं। टीमों ने पांच...