अलीगढ़, दिसम्बर 29 -- अलीगढ़, कार्यालय संवादाता। रोटरी क्लब अलीगढ़ द्वारा आयोजित रोटरी यूथ लीडरशिप अवार्ड्स (आरवाईएलए) कार्यक्रम के पहले दिन का आयोजन उत्साह, अनुशासन और प्रेरणादायी वातावरण में हुआ। कार्यक्रम के तहत सुबह 9:30 बजे से 12:30 बजे तक पंजीकरण प्रक्रिया हुई, जिसमें कुल 123 विद्यार्थियों का पंजीकरण किया गया। पहले दिन रविवार को कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन मेयर प्रशांत सिंघल ने किया। उन्होंने नेतृत्व, आत्मविश्वास और सामाजिक उत्तरदायित्व के महत्व पर प्रकाश डाला। शिक्षण सत्रों की शुरुआत सीए नैया सचदेवा द्वारा "पॉकेट मनी से इन्वेस्टमेंट तक" विषय पर की गई, जिसे प्रतिभागी विद्यार्थियों ने रुचि और उत्साह के साथ सुना। इसके अतिरिक्त अंशिका मित्तल, विनीट शर्मा, ललेश सक्सेना, तरुण सक्सेना, पंकज अग्रवाल ने भी विभिन्न प्रेरणादायी और ज्ञानवर्धक ...