कोडरमा, सितम्बर 1 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। करीब एक साल से बंद सदर अस्पताल कोडरमा की अल्ट्रासाउंड मशीन शीघ्र चालू करा दी जाएगी। वित्तीय अनियमितताओं को लेकर जांच की गई है, रिपोर्ट आने के बाद विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी और दोषी अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई होगी। साथ ही, बाहर जांच कराने के नाम पर अवैध वसूली करने वालों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी। कोडरमा डीसी ऋतुराज की ओर से उपरोक्त आश्वासन मिलने के बाद शनिवार से सदर अस्पताल बचाओ संघर्ष समिति का रविवार को जारी अनिश्चितकालीन धरना दूसरे दिन समाप्त कर दिया गया। समिति के अध्यक्ष ईश्वर आनंद और सचिव प्रकाश रजक ने बताया कि सदर अस्पताल कोडरमा की अव्यवस्थित और लापरवाह व्यवस्था से आम जनता त्रस्त है। मरीजों को आवश्यक जांच और उपचार की उचित सुविधा नहीं मिल पा रही है, जिससे उन्हें भारी कठिनाइयों का साम...