समस्तीपुर, जनवरी 23 -- रोसड़ा। कृषि विभाग की योजनाओं का लाभ लेने के लिए किसानों को फार्मर रजिस्ट्री कराना अनिवार्य कर दिया गया है। लेकिन फार्मर रजिस्ट्री के नए नियम किसानों के लिए परेशानी का कारण बने हुए हैं। इसका नतीजा यह है कि प्रखंड में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तकरीबन 8100 पंजीकृत किसानों में से अब तक केवल 1600 किसानों की ही फार्मर रजिस्ट्री पूरी हो सकी है। लक्ष्य का 50 प्रतिशत भी अब तक हासिल नहीं किया जा सका है। विभागीय कर्मियों के अनुसार, पीएम किसान योजना के लिए पूर्व में कई किसानों ने अपने पूर्वजों या परिवार के अन्य सदस्यों के नाम पर दर्ज जमीन के आधार पर आवेदन कर दिया था। लेकिन अब फार्मर रजिस्ट्री केवल उन्हीं किसानों की हो रही है, जिनके नाम पर जमीन की जमाबंदी दर्ज है। ऐसे में पूर्वजों के नाम से जमीन रखने वाले बड़ी संख्या में क...