कोडरमा, सितम्बर 1 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। खेलो झारखंड 2025-26 के तहत कोडरमा जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ आज जगन्नाथ जैन महाविद्यालय, झुमरीतिलैया में किया गया। तीन दिवसीय प्रतियोगिता (31 अगस्त से 02 सितंबर 2025) का उद्घाटन उपायुक्त कोडरमा एवं जिला शिक्षा अधीक्षक ने किया। इस प्रतियोगिता में जिले के सभी प्रखंडों से अंडर-14, अंडर-17 एवं अंडर-19 वर्गों की बालक एवं बालिका टीमें हिस्सा ले रही हैं। उद्घाटन अवसर पर अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रभाग प्रभारी श्री विक्रम परमार, सभी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, विभिन्न विद्यालयों के शारीरिक शिक्षक तथा जिला स्तरीय खेल संघ के पदाधिकारी मौजूद रहे। उद्घाटन दिवस के मैचों में खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया और दर्शकों ने जोरदार तालियों से खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। इस अवसर...