शाहजहांपुर, जनवरी 23 -- टैग:: एसआईआर ----- फोटो नंबर 09:: तिलहर में एसडीएम सदानंद सरोज ने स्वयं नोटिसों की सुनवाई की। तिलहर/शाहजहांपुर, संवाददाता। एसआईआर अभियान के तहत नोटिस जारी होने के बाद सबसे अधिक परेशानी नेपाल से शादी होकर आई महिलाओं या फिर दूसरे प्रदेश से लव मैरिज करके आई महिलाओं के सामने आ रही है। इन महिलाओं को नोटिस तो मिल गए हैं लेकिन उसमें मायके का डिटेल भरना उनके लिए चुनौती बना हुआ है। शुक्रवार को एसडीएम कार्यालय में नोटिस की सुनवाई कर रहे एसडीएम सदानंद सरोज के सामने एक गांव की महिला पहुंची। उसने बताया है कि वह बिहार की रहने वाली है और उसने लव मैरिज की है। एसआईआर नोटिस के जवाब में उसे मायके की कोई भी डिटेल नहीं मिल पा रही है और वह अपने मायके भी संपर्क नहीं कर सकती है। एसडीएम ने बताया कि लव मैरिज कर दूसरे प्रदेश की महिलाओं को अप...