बागपत, सितम्बर 16 -- कोतवाली पुलिस ने सोमवार को न्यायालय के आदेश पर सीओ और नायब तहसीलदार की मौजूदगी में 684 लीटर अवैध शराब और 770 किलो अवैध पटाखों को नष्ट कराया। पूर्वी यमुना नहर के पास जेसीबी मशीन से 10 फीट गहरा गड्ढा खुदवाकर इन्हें उसमें डालकर नष्ट किया गया। पुलिस ने चालू वर्ष में हरियाणा से तस्करी कर लाई गई बड़ी मात्रा में अवैध शराब और पटाखों का जखीरा बरामद किया था। इस दौरान दर्जनों तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...