गिरडीह, जनवरी 15 -- गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय के गांधीनगर स्थित खेल मैदान में बुधवार को लीजेंड क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा और अंतिम मैच गांडेय लीजेंड और बुधुडीह लीजेंड के बीच खेला गया। क्रिकेट मैच का शुभारंभ दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने एक दूसरे से हाथ मिलाकर और राष्ट्र गान गाकर किया। इस अवसर पर बुधुडीह पंचायत के मुखिया नवीन कुमार वर्मा ने कहा कि इंसान को स्वस्थ्य और शरीर को फिटनेस रखने के लिए खेल बहुत जरुरी है। इंसान को अपने व्यस्त दिनचर्या में समय निकालकर प्रतिदिन किसी भी प्रकार का खेल जरुर खेलना चाहिए। अगर इंसान फिट रहता है तब उसकी उम्र मायने नहीं रखता है। मुखिया ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार खेल टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है, जिससे खिलाड़ियों को खेल खेलने की प्रेरणा मिल रही है। बता दें बुधवार की खेल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबा...