हाजीपुर, दिसम्बर 26 -- पेज पांच की लीड... लीची गाछी के एक गड्ढे में एक व्यक्ति का शव पड़ा देख स्थानीय ग्रामीणों ने सूचना बेलसर पुलिस को दी मृत युवक के शरीर पर कहीं कोई दाग या गहरे घाव के निशान नहीं मिले, मुंह में खून के निशान जरूर मिले पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेजा, वह तीन भाइयों में सबसे छोटा था शव की स्थिति और मृतक की पहचान सामने आने के बाद यह मामला और भी रहस्यमयी हो गया पटेढ़ी बेलसर। सं.सू. बेलसर थाना क्षेत्र में गुरुवार की सुबह पटेढा जयराम गांव स्थित एक लीची गाछी में एक व्यक्ति की लाश मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। लीची गाछी के एक गड्ढे में एक व्यक्ति का शव पड़ा देख स्थानीय ग्रामीणों ने सूचना बेलसर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही बेलसर थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल में जुट गए। इ...