मुजफ्फरपुर, जून 6 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। लीची के पत्तों से नाले जाम हो गए हैं और सड़कों पर कचरे का अंबार लगा है। इस कारण कंपनीबाग रोड, स्टेशन रोड और मालगोदाम मोड़ इलाके में गंदगी पसरी हुई है। इन जगहों पर निगम का शत-प्रतिशत कूड़ा उठाव का दावा पूरी तरह फेल है। लीची के मौसम को देखते हुए सफाई को लेकर दिए गए विशेष दिशा-निर्देशों का भी पालन नहीं किया जा रहा है। नतीजतन सड़कों पर दिन-रात पसरी गंदगी से राहगीर, व्यवसायी से लेकर स्थानीय निवासी तक परेशान हैं। बारिश में नाला जाम होने पर जलजमाव का खामियाजा भी लोगों को भुगतना पड़ सकता है। आलम यह है कि शहर के प्रमुख इलाकों में होने वाली रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था भी ध्वस्त है। मेयर निर्मला साहू और उप नगर आयुक्त सोनू कुमार राय के औचक निरीक्षण में यह सच्चाई सामने आई है। सबसे बुरा हाल मालगोदाम मोड़ स...