मुजफ्फरपुर, सितम्बर 12 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता । शहर के इंट्री प्वाइंट मधौल में नवनिर्मित लीची के आइकॉनिक स्ट्रक्चर की चहारदीवारी के चारों तरफ खास थीम पर आधारित 3डी पेंटिंग की जा रही है। इसको लेकर खासतौर पर रायपुर से आर्टिस्ट बुलाए गए हैं। चहारदीवारी के एक तरफ अमर शहीद खुदीराम बोस व प्रफुल्ल चाकी की तस्वीर के अलावा अन्य हिस्से में महिला सशक्तीकरण के संदेश वाले लहठी, स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण से जुड़ी पेंटिंग बनाने का काम अंतिम चरण में है। बीते अगस्त में नगर निगम की अभियंत्रण शाखा की देख-रेख में लीची के आइकॉनिक स्ट्रक्चर को बनाया गया था। आने वाले समय में लीची के स्ट्रक्चर का आकार भी बढ़ाया जाएगा। इसको लेकर मेयर निर्मला देवी की अध्यक्षता में हुई सशक्त स्थायी समिति की बैठक में निर्णय हो चुका है। दरअसल, लीची को लेकर जिले की अपनी अलग प...