बेगुसराय, दिसम्बर 22 -- बखरी, निज संवाददाता। बगरस में श्रीरामजानकी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला लीग मुकाबला में गढ़पुरा ने पकठौल को तीन विकेट से हराया। वहीं, दूसरे मैच में पनहास ने बंदुआर को हराया। जानकारी देते हुए आयोजक ने बताया कि बगरस में आयोजित श्रीरामजानकी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला लीग मुकाबला गढ़पुरा और पकठौल टीम के बीच खेला गया। मुकाबले में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पकठौल टीम ने 16 ओवर में 157 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। वही, लक्ष्य का पीछा करने उतरी गढ़पुरा टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए 15 ओवर में सात विकेट खोकर शानदार जीत दर्ज की। इधर , दूसरे मैच में पनहास ने टॉस जीकर पहले गेंदबाजी करते हुए 16 ओवर में 110 रन पर बंदुआर टीम को ऑलआउट कर दिया। जबकि, लक्ष्य का पीछा करते हुए पनहास ने 13.1 ओवर में चार विकेट खोकर जीत हासिल की। गढ़पुरा टीम के खि...