नई दिल्ली, जनवरी 26 -- Shadowfax Technologies IPO: भारत के प्राइमरी मार्केट में इस हफ्ते माहौल काफी शांत रहने वाला है। इस हफ्ते कोई भी नया मेनबोर्ड IPO सब्सक्रिप्शन के लिए नहीं खुलेगा, जिससे निवेशकों की हलचल थोड़ी कम रह सकती है। हालांकि, पूरी तरह सन्नाटा भी नहीं रहेगा, क्योंकि लॉजिस्टिक्स कंपनी शैडोफैक्स टेक्नोलॉजीज लिमिटेड शेयर बाजार में लिस्ट होने जा रही है। इसके अलावा, SME सेगमेंट में पांच नए IPO इस हफ्ते खुलेंगे, जिन पर छोटे निवेशकों की नजर बनी रह सकती है। ग्रे मार्केट के मौजूदा ट्रेंड देखें तो निवेशकों का रुख फिलहाल सतर्क नजर आ रहा है और किसी बड़े लिस्टिंग गेन की उम्मीद कम दिखाई दे रही है।डरा रहा GMP अगर शैडोफैक्स टेक्नोलॉजीज आईपीओ के GMP की बात करें, तो ग्रे मार्केट प्रीमियम कमजोर संकेत दे रहा है। बाजार में मिल रही जानकारी के मुताबि...