नई दिल्ली, दिसम्बर 11 -- स्केलसॉस (एनकॉम्पस डिजाइन इंडिया) के शेयर लिस्टिंग पर चौंका सकते हैं। स्केलसॉस के आईपीओ पर सिर्फ 2.19 गुना दांव लगा था, लेकिन अब कंपनी के शेयरों का मौजूदा ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) बंपर लिस्टिंग की तरफ इशारा कर रहा है। स्केलसॉस के शेयर ग्रे मार्केट में 56 पर्सेंट से ज्यादा के प्रीमियम के साथ कारोबार कर रहे हैं। स्केलसॉस के शेयर शुक्रवार 12 दिसंबर को बाजार में लिस्ट होंगे। कंपनी का आईपीओ दांव लगाने के लिए 5 दिसंबर को खुला था और यह 9 दिसंबर तक ओपन रहा। स्केलसॉस के आईपीओ का टोटल साइज 40.21 करोड़ रुपये तक का था। 107 रुपये का है शेयर, 60 रुपये पहुंच गया ग्रे मार्केट प्रीमियमस्केलसॉस (एनकॉम्पस डिजाइन इंडिया) के आईपीओ में शेयर का दाम 107 रुपये है। वहीं, ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर 60 रुपये के प्रीमियम के साथ ट्रेड क...