नई दिल्ली, अक्टूबर 24 -- मिडवेस्ट आईपीओ (Midwest IPO) की शेयर बाजार में मजबूत लिस्टिंग हुई है। कंपनी के शेयर बीएसई में 9 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 1165.10 रुपये और एनएसई में भी 9 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ 1165 रुपये पर लिस्ट हुए हैं। ग्रे मार्केट में भी कंपनी का प्रदर्शन रहा अच्छा है। जिसके बाद भी बेहतर लिस्टिंग के संकेत मिल रहे थे। लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयरों में उछाल देखने को मिली। जिसकी वजह से कंपनी के शेयरों का भाव 1189.50 रुपये के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया।मुनाफावसूली का शिकार हुआ शेयर हालांकि, बाजार में छाई सुस्ती का असर इस कंपनी के शेयरों पर भी दिख रहा है। जिसकी वजह से इसमें बिकवाली भी देखने को मिली है। मिडवेस्ट के शेयरों का इंट्रा-डे लो लेवल 1136.70 रुपये रहा है। मिडवेस्ट आईपीओ का प्राइस बैंड 1065 रुपये था। कंपनी ने 14 शेयर...