नई दिल्ली, सितम्बर 17 -- Urban Company IPO: स्टार्टअप जगत से एक बड़ी सफलता की कहानी सामने आई है। अमेरिकी वेंचर कैपिटल दिग्गज एक्सेल (Accel) (जो फेसबुक के शुरुआती निवेशक के रूप में मशहूर है) ने भारत की होम सर्विसेज कंपनी अर्बन कंपनी से भी शानदार मुनाफा कमाया है। बता दें कि एक्सेल ने करीब 10 साल पहले अर्बन कंपनी में निवेश किया था, जब उसने कंपनी के शेयर औसतन Rs.3.77 प्रति शेयर की कीमत पर खरीदे थे। उस समय उसका कुल निवेश केवल Rs.14.3 करोड़ का था।58% प्रीमियम पर लिस्ट हुआ IPO अब, कंपनी के IPO में शेयर का दाम Rs.103 तय हुआ और लिस्टिंग के दिन शेयर 57.52% प्रीमियम पर खुले। यानी, Accel का वही निवेश अब बढ़कर Rs.390 करोड़ हो गया है। यह करीब 27 गुना रिटर्न है, जो निवेश जगत में एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।क्या है डिटेल कंपनी के शेयर ने बीएसई पर आईपी...