नई दिल्ली, अक्टूबर 1 -- BMW Ventures IPO: बाजार में आज बुधवार, 1 अक्टूबर को बीएमडब्ल्यू वेंचर्स के शेयरों की लिस्टिंग हो गई। कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग बेदह ही खराब रही। औद्योगिक उपकरणों के ट्रेडिंग और डिस्ट्रीब्यूशन से जुड़ी इस कंपनी ने निवेशकों को पहले ही दिन निराश कर दिया। NSE पर शेयर Rs.78 प्रति शेयर पर लिस्ट हुआ, जो इसके इश्यू प्राइस Rs.99 से 21.21% डिस्काउंट था। BSE पर यह Rs.80 प्रति शेयर पर खुला, यानी 19.19% डिस्काउंट के साथ लिस्ट हुआ। लिस्टिंग के हिसाब से, हर निवेशक को एक लॉट (151 शेयरों) पर करीब Rs.3,171 का नुकसान हुआ।लिस्टिंग के साथ ही लोअर सर्किट बता दें कि लिस्टिंग के साथ ही इस शेयर में 5 पर्सेंट का लोअर सर्किट लग गया और यह 76 रुपये पर आ गया। शेयर को T-सेगमेंट में रखा गया है, जिसका मतलब है कि पहले 10 ट्रेडिंग सेशन्स तक इसमें ...