नई दिल्ली, अक्टूबर 23 -- इसी महीने बाजार में लिस्ट हुई कंपनी ईपैक प्रीफैब टेक्नोलॉजीज के शेयर गुरुवार को रॉकेट बन गए हैं। कंपनी के शेयर BSE में 19 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 242.05 रुपये पर पहुंच गए हैं। स्टॉक मार्केट की इस नई-नवेली कंपनी के शेयर गुरुवार को 243.95 रुपये पर भी पहुंचे और 52 हफ्ते का नया हाई बनाया। ईपैक प्रीफैब टेक्नोलॉजीज ने लिस्टिंग के बाद अपने पहले नतीजे जारी किए हैं। शानदार वित्तीय नतीजों की वजह से कंपनी के शेयरों में यह उछाल आया है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 179.40 रुपये है। 100% से ज्यादा बढ़ा है कंपनी का मुनाफाईपैक प्रीफैब टेक्नोलॉजीज का मुनाफा चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 104.2 पर्सेंट बढ़ा है। जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही में कंपनी को 29.5 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है। एक साल...