नई दिल्ली, अगस्त 13 -- झारखंड के पूर्वी सिंहभूम में दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां के धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के जुगीशोल में लिव इन रिलेशनशिप में रह रही 16 वर्ष की नाबालिग की हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप प्रेमी अब्दुल और उसकी मां गुलनाज पर है। दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना सोमवार रात की है। नाबालिग के पिता के बयान पर एफआईआर की गयी है। बताया जाता है कि नाबालिग बीते तीन माह से प्रेमी अब्दुल नामक युवक के साथ लिव इन में रह रही थी। घर से अलग होने के बाद से ही नाबालिग को परिजनों ने उसे अलग कर दिया था। पिता के अनुसार अब्दुल के साथ रहने के दौरान उसके साथ मारपीट की जाती थी। सास गुलनाज भी पिटाई करती थी। इधर, पुलिस द्वारा तैयार किए गए पंचनामा में मृतका के गले पर भी चोट के निशान के बारे में बताया गया है। वहीं, पुलिस की ओर से दुष...