नई दिल्ली, अगस्त 16 -- दीपिका कक्कड़ अपनी हेल्थ को लेकर बात करती रहती हैं। कुछ समय पहले दीपिका की स्टेज 2 लिवर कैंसर की सर्जरी हुई थी। फिलहाल दीपिका की दवाइयां चल रही हैं। लेकिन इस बीच उन्हें कई चीजों को झेलना पड़ रहा है जैसे हेयर फॉल, घबराहत, अल्सर। अब दीपिका ने अपनी फोटो शेयर की है इंस्टाग्राम स्टोरी जिसमें वह टेबल पर अपने हाथ पर सर रखकर कैमरे को देख रही हैं।क्या लिखा दीपिका ने फोटो शेयर कर दीपिका ने लिखा, 'वो दिन जब ट्रीटमेंट काफी हार्ड होता है और सिंपल चीज भी हैवी फील होती है।' बता दें कि दीपिका पिछले 2 महीने से फैंस के साथ अपनी जर्नी शेयर कर रही हैं जबसे उन्हें लिवर कैंसर हुआ। दीपिका ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल नोट शेयर कर फैंस को अपने लिवर कैंसर के बारे में बताया था। उन्होंने लिखा था, 'जैसा कि आप सब जानते हो, पिछले कुछ हफ्ते हमारे ल...