पलामू, नवम्बर 7 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। लिवर की गंभीर समस्याओं से जूझ रहे नावा जयपुर निवासी प्रेमचन्द प्रसाद नामक युवक की शुक्रवार को दोपहर रोक बजे एमआरएमसीएच के भर्ती वार्ड में मृत्यु हो गई । युवक की उम्र करीब 25 वर्ष थे। युवक शादीशुदा था और लगभग 5 वर्ष की एक बेटी भी है। इमरजेंसी प्रभारी डॉ आरके रंजन ने बताया कि युवक को गुरुवार की शाम को अति गंभीर हालात में ही भर्ती किया गया था। युवक का लिवर की स्थिति एकदम दयनीय थीं। गंभीरयुवक को रांची रेफर भेजा जा रहा था मगर परिजन जाने में असक्षम थे। अस्पताल में ईलाज के दौरान दोपहर को युवक की मृत्यु हो गई। मृतक की बुआ रीता देवी ने बताया कि पहले से नदी किनारे एक निजी क्लीनिक में भर्ती थे। कल वहां से रेफर कर दिया गया था। रेफर होने पर एमआरएमसीएच लाए। यहां डॉक्टरों ने भर्ती किया। पेट से पानी निकाला गया था।...