मियामी, जुलाई 31 -- अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी जिस चीज के लिए फेमस हैं, उन्होंने फिर से वही करिश्मा कर दिया। लियोनेल मेसी के मैच के अंतिम पलों में दिखाए गए करिश्मे की मदद से इंटर मियामी ने लीग कप फुटबॉल टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में जीत दर्ज की। इंटर मियामी ने एटलस को 2-1 से हराकर टूर्नामेंट में जीत से आगाज किया। मेजर लीग सॉकर द्वारा ऑल-स्टार भाग नहीं देने के कारण एक मैच के लिए निलंबित किए जाने के बाद मेसी और उनके साथी जोर्डी अल्बा का यह पहला मैच था। लियोनेल मेसी और जोर्डी अल्बा के समर्थन में उनक क्लब इंटर मियामी ने आवाज उठाई थी। इंटर मियामी के मालिक जॉर्ज मास ने शुक्रवार को एक मैच के निलंबन के बारे में कहा था, ''यह उनकी समझ से परे है कि प्रदर्शनी मैच में भाग न लेने पर सीधे निलंबन क्यों हो जाता है?'' यह भी पढ़ें- गिल-जडेज...