पीलीभीत, जून 6 -- पीलीभीत,संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के लकड़ी मंडी स्थित गृह सज्जा शोरूम के स्वामी अनुज अग्रवाल ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। कहा कि वह चावला चौराहा पर अपना फर्नीचर, शोरूम बनवा रहे हैं। जिसमें लिफ्ट लगाने के लिए 10 जनवरी 2025 को उनके शोरूम पर विजेंद्र यादव निवासी राजा कलेक्शन सीमेंट रोड पूरनपुर और मंजीत यादव आए। उन्होंने अपने आप को एलगी एलीवेटर सिस्टम का कर्मचारी बताते हुए कम पैसे में लिफ्ट लगवा देने की बात कही। उन्होंने कंपनी के सीईओ मोहम्मद हलीम शाह से फोन पर बात कराई। लिफ्ट लगवाने के लिए 5.60 लाख रुपये की मांग की गई। 2.80 लाख रुपये 18 जनवरी को एक्सिस बैंक लखनऊ के एक खाते में मोहम्मद हलीम शाह को ट्रांसफर किए गए। रुपये भेजने के छह सप्ताह बाद तक कोई लिफ्ट लगाने नहीं आया। तब उन्होंने विजेंद्र और मंजीत यादव से संपर्क किया। इ...