नोएडा, जून 15 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित ला रेजिडेंशिया सोसाइटी में शनिवार की देर रात लिफ्ट अचानक अटक गई। उसमें सवार बुजुर्ग महिला 30 मिनट तक फंसी रही। इस दौरान महिला की हालत खराब हो गई। आरोप है कि लिफ्ट में लगे सुरक्षा उपकरण ने ठीक से काम नहीं किया। जानकारी होने पर बिल्डर प्रबंधन ने महिला को बाहर निकाला। सोसाइटी के टावर- 26 के फ्लैट नंबर-903 में 65 वर्षीय रीता श्रीवास्तव अपने परिवार के साथ रहती हैं। शनिवार की रात वह किसी काम से बाहर जा रही थीं। रात 10 बजे फ्लैट से निकली और लिफ्ट में सवार हुईं। तभी अचानक लिफ्ट थोड़ा नीचे जाने के साथ ही अटक गई। काफी देर तक उन्होंने लिफ्ट का गेट बजाया, लेकिन कोई मदद के लिए नहीं आया। काफी देर तक वह नीचे नहीं पहुंचीं तो परिजन ढूंढने लगे। तब जाकर लिफ्ट में फंसे होने की सूचना मिली। बाद...