कानपुर, अक्टूबर 8 -- कानपुर देहात, संवाददाता। औद्योगिक क्षेत्र रनियां में एक बिस्कुट फैक्ट्री में काम करने वाले फफूंद औरैया निवासी एक श्रमिक की मंगलवार सुबह लिफ्ट में फंसने से मौत हो गई।सूचना पर पहुंचे परिजनों के बिलखने से कोहराम मचगया। मौके पर पहुंचे अफसरों की छानबीन व फोरेंसिक टीम के साक्ष्य संकलन के बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा। रनियां थाना क्षेत्र के रायपुर के पास स्थित ओमराज बिस्कुट फैक्ट्री में पिछले तीन माह से औरैया जिले के ग्राम अटा थाना फूफूंद निवासी पच्चीस वर्षीय निखिल मिश्रा पुत्र गिरीश मिश्रा काम कर रहा था। इसके साथ ही फैक्ट्री के अंदर बने आवासों में निवास भी कर रहा था। उसकी सोमवार रात में ड्यूटी थी। मंगलवार सुबह ड्यूटी खत्म होने के कुछ पहले वह लिफ्ट से सामान लेने दूसरी मंजिल पर जा रहा था, लेकिन लिफ्ट का दरवाजा खुला होन...