नोएडा, जनवरी 16 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेनो वेस्ट स्थित सोसाइटी की लिफ्ट में बुजुर्ग महिला से चेन लूट की कोशिश के मामले में पुलिस कमिश्नर की सख्ती जारी है। एसीपी और कोतवाली प्रभारी को हटाने के बाद अब निराला चौकी प्रभारी को लाइनहाजिर कर दिया गया। ग्रेनो वेस्ट की ला रेजिडेंसिया सोसाइटी की लिफ्ट में गुरुवार की शाम बुजुर्ग महिला से चेन लूट की कोशिश हुई थी। महिला के चिल्लाने पर हेलमेट पहने हुए बदमाश मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने घटना के दो दिन बाद बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था। वहीं, इस घटना को लेकर सोसाइटी के लोगों ने काफी रोष जताया था। सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए थे। इसके बाद सोमवार को पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने इस मामले में एसीपी दीक्षा सिंह और बिसरख कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार चौहान को लाइनहाजिर किया था। एसीपी औ...