लखनऊ, जनवरी 14 -- काकोरी। दुबग्गा से बुद्धेश्वर चौराहे की ओर मंगलवार दोपहर जा रहे बाइक सवार से लिफ्ट लेकर बैठे युवक ने जेब से 60 हजार रुपये पार कर दिए। जानकारी होते ही पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देख आरोपी की पहचान करने में जुटी है। पारा थाने के एसआई विभोर सिंह के मुताबिक आदर्श बिहार कॉलोनी निवासी मनोज कुमार चौरसिया किसी काम से दुबग्गा गए थे। घर लौटते समय रास्ते में मिले एक युवक ने उनसे लिफ्ट मांगी और बाइक पर बैठ गया। कुछ दूर चलने के बाद युवक ने मनोज की जेब से 60 हजार रुपये निकाल लिए और पीछे आ रहे साथी की बाइक पर बैठकर निकल गया। कैश पार होने की जानकारी पर पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी। इंस्पेक्टर सुरेश सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज कैमरों को देखकर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्द...