फरीदाबाद, दिसम्बर 28 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। लिफ्ट लेने के बहाने 4 लड़कों ने एक युवक से उसकी सिलेरियो कार छीन ली। घटना सदपुरा रोड तिगांव के पास हुई, जबकि बदमाश लिफ्ट लेने के बहाने बंधवाड़ी के पास से बैठे थे। तिगांव थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर कार को बरामद कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। डबुआ कालोनी निवासी गौरव तंवर उम्र 25 साल 26 दिसंबर को अपने दोस्त कुलदीप निवासी भाखरी गांव के जन्मदिन को मनाने के लिए अपने दोस्त के साथ गुड़गांव गया था। 27 दिसंबर की सुबह करीब 5:00 बजे जब दोनों दोस्त गुड़गांव से वापस आ रहे थे तभी बंधवाड़ी के पास गौरव सिगरेट पीने के लिए एक खोखे पर रुक गया तभी एक युवक आया और उसने अपनी कार दुर्घटनाग्रस्त होने के बहाना बनाया और गौरव से लिफ्ट मांगी। इसी बीच उसके तीन साथी और आ गए और वह भी लिफ्ट लेकर गौरव के साथ फरीदाबाद की ओर ...