नोएडा, दिसम्बर 19 -- ग्रेटर नोएडा संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित सुपरटेक इको विलेज-1 सोसाइटी में लिफ्ट का रखरखाव ठीक से न होने के कारण लोग परेशान हैं। शिकायत करने पर भी कोई सुनवाई नहीं हो रही। सोसाइटी में रहने वाले संजय शर्मा ने बताया कि परिसर में करीब 6000 से अधिक परिवार रहते हैं। परिसर में बने किसी न किसी टावर में आए दिन लिफ्ट खराब रहती है। ऐसे में लोगों को सीढ़ियों का सहारा लेना पड़ता है। तीन दिन पहले सोसाइटी के एक टावर में लिफ्ट खराब हो गई थी। लोगों को करीब आधे घंटे रिसेप्शन पर बैठकर लिफ्ट के ठीक होने का इंतजार करना पड़ा । इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। सोसाइटी में रहने वाली रंजना ने बताया कि प्रबंधन से शिकायत करने पर भी कोई समाधान नहीं किया जाता। रोजाना करीब 10 या 15 मिनट के लिए अलग-अलग टावर में लिफ्ट खराब हो जाती ह...